'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले कन्हैया कुमार – आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है देश, सेना पर है गर्व

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई सटीक और साहसी कार्रवाई के बाद पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 


कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने भारतीय सेना की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "जनहित और देशहित में आतंकवाद का समूल नाश जरूरी है। इस प्रयास में पूरा देश एकजुट है। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है कि वह इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाएगी। पूरे देश को अपने जवानों पर गर्व है। जय जवान, जय किसान, जय संविधान!"

आरजेडी नेताओं ने कहा – यह गर्व का दिन है

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' को साहसिक और ऐतिहासिक करार दिया। पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) कारी सोहैब ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "आज का दिन हम सबके लिए गर्व का दिन है। हमारी सेना ने जो कर दिखाया है, वह हर भारतीय के दिल को जोश और सम्मान से भर देता है। जय हिंद, जय भारत!" वहीं आरजेडी विधायक शाहनवाज़ आलम ने कहा, "मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते भारतीय सेना को सलाम करता हूँ। आतंकवाद के खिलाफ यह कड़ा और उचित जवाब है।"

यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। 5 मई की रात, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अड्डों पर सटीक हमले किए। बुधवार सुबह जैसे ही एयर स्ट्राइक की जानकारी सामने आई, देशभर से सेना की तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "हम सबके लिए गर्व का दिन" बताते हुए सेना के पराक्रम को सलाम किया।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article