"ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट से कहा, 'यह गर्व की बात है'"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऑपरेशन 'सिंदूर' को "गर्व का क्षण" करार दिया। यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला था, जिसमें सीमा पार स्थित नौ आतंकी शिविरों पर लक्षित सैन्य हमले किए गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट को बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया गया था, जिसमें "कोई गलती नहीं हुई" और जवाबी हमला "सफलतापूर्वक पूरा" किया गया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय सेना ने पहले से की गई विस्तृत तैयारियों का सख्ती से पालन करते हुए इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।


बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों की सराहना की और उनके "बेदाग निष्पादन" और "सराहनीय कार्य" के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। हमें अपनी सेना पर गर्व है।" मंत्रिमंडल के सभी सदस्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एकमत से उनकी कार्रवाई का स्वागत किया और मेजों पर थपथपाकर इसे सराहा। आईएएनएस के अनुसार, मंत्रियों ने यह भी कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ मजबूती से खड़ा है।

6 मई, बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी शिविरों पर भारतीय सेना ने लक्षित हमला किया। यह सैन्य हमला सुबह 1:05 बजे शुरू हुआ और महज 25 मिनट में नौ आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण सुविधाओं को हैमर बम, स्कैल्प मिसाइल जैसी स्टैंड-ऑफ हथियारों से निशाना बनाया गया। इन हमलों में अधिकतम क्षति को सुनिश्चित करने के लिए विस्फोट से पहले अपने लक्ष्य की पुष्टि करने वाले अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। सरकार के अनुसार, यह हमला एक साथ किया गया था ताकि हमलावर का पता न चले और अधिकतम प्रभाव डाला जा सके।

भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन का "नपा-तुला, गैर-बढ़ावा देने वाला, आनुपातिक और जिम्मेदाराना" जवाब बताया गया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तीन नागरिकों की मौत हो गई। ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में भारत की ओर से दो महिला अधिकारियों, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने सह-नेतृत्व किया।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article