Chhattisgarh: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में मंगलवार देर रात एक निर्णायक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 18 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी तलाशी अभियान जारी है और कई अन्य स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।


यह ऑपरेशन पिछले दो सप्ताह से लगातार चलाया जा रहा है और अब तक इसमें कई नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। कर्रेगुट्टा क्षेत्र की जटिल भौगोलिक बनावट के कारण अभियान को बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षाबल डटे हुए हैं और गहन सर्च एवं गश्त अभियान चला रहे हैं। खुफिया जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में बटालियन नंबर 1 के शीर्ष नक्सली नेता छिपे हो सकते हैं, इसी आधार पर ऑपरेशन को तेज किया गया है। 

हालांकि, स्थानीय पुलिस की ओर से इस मुठभेड़ को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह इलाका पहले भी नक्सली गतिविधियों का केंद्र रहा है और इस कार्रवाई को इस क्षेत्र में नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

उधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 15 दिन पहले हुए बर्बर आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है। 6-7 मई की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में घातक ड्रोन और सटीक मिसाइलों की मदद से नौ आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। इन ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके, चक अमरू, सियालकोट, भीमबेर, गुलपुर, कोटली, बाघ और मुजफ्फराबाद के इलाके शामिल हैं। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह जवाबी कार्रवाई नपी-तुली, सीमित और गैर-उकसावे वाली थी, जिसका उद्देश्य सिर्फ आतंकवाद के ढांचे को ध्वस्त करना था। यह कार्रवाई उस हमले के बाद की गई, जिसमें पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article