ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोला पाकिस्तान: "भारत पीछे हटे तो हम भी शांत रहेंगे"

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के नौ ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद इस्लामाबाद की ओर से पहली औपचारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत सीमा पर अपना अभियान रोक देता है, तो पाकिस्तान भी आगे किसी जवाबी कार्रवाई से परहेज करेगा।


आसिफ की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई में चार ठिकाने पंजाब में और पांच पीओके में स्थित थे। यह हमला रात के समय सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान: "पाकिस्तान का आतंकी ढांचा बेनकाब"


ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में जो हमला हुआ, वह न सिर्फ बर्बर था, बल्कि सुनियोजित भी। पर्यटकों को उनके परिवारों के सामने सिर में गोली मारी गई। यह हमला सिर्फ जान लेने के लिए नहीं था, इसका मकसद जम्मू-कश्मीर में बढ़ते पर्यटन को रोकना और साम्प्रदायिक तनाव फैलाना था।" उन्होंने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ (The Resistance Front) नामक समूह ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, "हमारी खुफिया एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत हैं कि इस हमले की योजना पाकिस्तान में बनाई गई थी। पाकिस्तान का लंबे समय से आतंकियों को शरण देने का रिकॉर्ड रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान लगातार झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश करता रहा है—जैसे साजिद मीर को मृत बताना, जबकि वह बाद में जीवित पाया गया।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, "इस पूरी स्थिति की शुरुआत भारत ने की है। अगर भारत पीछे हटने को तैयार है, तो हम भी इन गतिविधियों को समाप्त करने के लिए तैयार हैं। हम बार-बार कहते आए हैं कि भारत के खिलाफ कोई आक्रामक कार्रवाई नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला होता है, तो हमें जवाब देना ही होगा।" उन्होंने कहा, "हम शांति चाहते हैं, लेकिन यदि हमारी सीमाओं पर हमला होता रहेगा, तो हम चुप नहीं रह सकते। अगर भारत अपनी सैन्य कार्रवाई रोकता है, तो पाकिस्तान भी जवाबी हमले नहीं करेगा।"

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article