
भारत की कार्रवाई पर ट्रंप की नरम टिप्पणी, बोले- 'उम्मीद है हालात सुधरेंगे'
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए जवाबी सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अमेरिका की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटनाक्रम को लेकर चिंता जताई है और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को "शर्मनाक" करार दिया है।
ओवल ऑफिस से ट्रम्प का बयान
मंगलवार शाम वॉशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में एक समारोह के दौरान, राष्ट्रपति ट्रम्प ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हमें अभी-अभी जानकारी मिली है कि भारत ने पाकिस्तान में हमला किया है। यह वाकई शर्मनाक स्थिति है। जब हम ओवल ऑफिस में दाखिल हो रहे थे, तभी इस खबर की पुष्टि हुई। शायद कुछ लोगों को पहले से अंदाजा रहा होगा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से संघर्ष की स्थिति में हैं, दशकों से ये चल रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे बस उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी और दोनों देश संयम से काम लेंगे।"
गौरतलब है कि यह बयान उस समय आया है जब भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक मिसाइल हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे।
राष्ट्रपति के बयान के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने भी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी। एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, "हम भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल स्थिति तेजी से बदल रही है, इसलिए किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।"
विदेश विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का लंबे समय से समर्थन करता आया है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की थी और दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की थी। हालांकि अमेरिका की ओर से फिलहाल कोई पक्ष स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download