पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद राहुल गांधी बोले – 'हमें सेना पर गर्व है'

भारत ने मंगलवार देर रात एक अहम सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के तहत कुल नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की पुष्टि की है। सेना के अनुसार, ये सभी स्थान भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की साजिश और अमल का केंद्र थे।


इस ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक संक्षिप्त लेकिन स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!” यह बयान कांग्रेस के उस रुख को दोहराता है जिसमें वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समर्थन करती आई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन, बोले – “राष्ट्रीय एकता समय की मांग है”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया और भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने लिखा, “हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर अत्यधिक गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया है। हम उनके साहस और दृढ़ निश्चय को सलाम करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “पाकिस्तान और पीओके से उपजे आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट और अडिग होनी चाहिए। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और कांग्रेस पार्टी हर कदम पर अपने सैनिकों और देश के साथ है।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि “कांग्रेस पार्टी दृढ़तापूर्वक सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। आतंकवाद के स्रोतों का जड़ से सफाया भारत की स्पष्ट नीति होनी चाहिए, जो सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित हो।” उन्होंने याद दिलाया कि “22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कांग्रेस सरकार के जवाबी कदमों को पूरा समर्थन देती आ रही है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article