“वोटर अधिकार यात्रा” में प्रियंका गांधी ने जताया ज़ज़्बा, कहा- लोकतंत्र की रक्षा हो रही है

प्रियंका गांधी का बड़ा संदेश


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होकर चुनावी प्रक्रिया पर जोरदार समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई मतदाताओं के अधिकार की है—यही लोकतंत्र की रक्षा है।”

सुपौल से एकता का संदेश


यात्रा के दसवें दिन सुपौल में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी सवार हुईं, जहां उन्होंने भीड़ के बीच हाथ जोड़कर व्यापक समर्थन प्राप्त किया। साथ में INDIA ब्लॉक के अन्य नेताओं ने भी सहभागिता दिखाई, जिससे यात्रा को राजनैतिक एकता का संदेश मिला।

Read This Also:- Vantara पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश: अधूरी अन्वेषण रिपोर्ट से नहीं माना सामान्य

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article