Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, विराट कोहली का भी नाम शामिल

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़(Bengaluru Stampede) को लेकर हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में सरकार ने पूरी जिम्मेदारी आरसीबी और आयोजन से जुड़ी एजेंसियों पर डाली है। खास बात यह है कि रिपोर्ट में टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी उल्लेख किया गया है।


Bengaluru Stampede पर सरकार ने क्या कहा?

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड के लिए न तो पुलिस से औपचारिक अनुमति ली और न ही भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम किए। केवल सूचना देकर इवेंट आयोजित कर दिया गया, जो कि सुरक्षा मानकों के खिलाफ है। सरकार ने बताया कि 3 जून को आयोजक कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने सिर्फ कार्यक्रम की जानकारी दी थी, लेकिन 2009 के शासनादेश के अनुसार इस तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य है। इसके बावजूद 4 जून को बिना मंजूरी के जश्न आयोजित किया गया, जिसमें भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई।

विराट कोहली का क्यों हुआ जिक्र?

रिपोर्ट में कहा गया है कि आरसीबी ने 4 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विराट कोहली ने प्रशंसकों को 'फ्री में' इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सरकार का तर्क है कि कोहली की लोकप्रियता और वीडियो की अपील के चलते बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े, जिससे हालात नियंत्रण से बाहर हो गए।

इस मामले में पहले ही केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा चुका है। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रशासन को बिना विश्वास में लिए, अचानक सोशल मीडिया पर इवेंट की घोषणा करना गंभीर लापरवाही थी।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article