
दिल्ली: 145 करोड़ के घोटाले का शक, AAP की जय भीम योजना पर शिकंजा कसने को तैयार ACB
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल के दौरान चलाई गई 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' में कथित भ्रष्टाचार की जांच अब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) करेगी। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी।
दलित छात्रों के लिए बनाई गई थी जय भीम योजना
मंत्री सूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान, जब देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, तब इस योजना के तहत प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को भुगतान के लिए 145 करोड़ रुपये के बिल तैयार किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो छात्रों की कोई सूची मांगी गई, और न ही इस बात का कोई सत्यापन हुआ कि वास्तव में उन्हें कोचिंग दी जा रही थी या नहीं। सूद ने कहा, “2018 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य SC/ST और OBC वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग देना था। लेकिन आप नेताओं ने अंबेडकर की विरासत का अपमान करते हुए इस योजना को भ्रष्टाचार के गढ़ में तब्दील कर दिया।” उन्होंने यह भी दावा किया कि महामारी के दौरान कई फर्जी संस्थानों को लाभ पहुंचाया गया।
सीएम रेखा गुप्ता ने साधा निशाना
जय भीम योजना से जुड़े कथित घोटाले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए AAP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “इस योजना का बजट सिर्फ ₹15 करोड़ था, लेकिन ‘आप’ सरकार ने 145 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों को आगे बढ़ाया। बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर सत्ता हथियाने वालों ने दलित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है।”
गुप्ता ने आगे कहा, “बिना दस्तावेजों और बिना हस्ताक्षर के हजारों आवेदनों को स्वीकृति दी गई। कई संस्थानों के दावे 100% फर्जी पाए गए। ACB जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।”
वहीं, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे "योजनाएं बंद कराने की साजिश" करार दिया। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “BJP पहले मोहल्ला क्लीनिक और फ्री दवाई जैसी सुविधाएं खत्म कर चुकी है। अब जय भीम कोचिंग योजना पर हमला करके दलित छात्रों के भविष्य को कुचलना चाहती है। आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप साबित नहीं हुआ है।”
Read This Also: बांग्लादेश: शेख हसीना के गढ़ गोपालगंज में NCP रैली के दौरान हिंसा, 4 की मौत, कर्फ्यू लागू
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download