Bihar Election: बिहारवासियों को नीतीश सरकार की सौगात, जुलाई से 125 यूनिट तक फ्री बिजली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल(Bihar Election) में राज्यवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक योजना का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि आगामी 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी। यानी जुलाई महीने के बिजली बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार के उस विज़न का हिस्सा है, जिसके तहत बिहार में ऊर्जा के क्षेत्र को सशक्त और आमजन के लिए सुलभ बनाया जाना है।


Bihar Election: नीतीश सरकार का बिजली को लेकर बड़ा एलान

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार सरकार शुरू से ही कम दरों पर सभी नागरिकों को बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है। अब इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे सीधे तौर पर राज्य के 1 करोड़ 67 लाख से अधिक परिवारों को राहत मिलने वाली है। नीतीश कुमार ने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली के लिए अब किसी भी उपभोक्ता को कोई बिल नहीं देना पड़ेगा, और यह सुविधा पूरे राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए समान रूप से लागू होगी। 


सौर ऊर्जा के लिए भी नीतीश सरकार ने पेश की योजना

इस घोषणा के साथ ही नीतीश सरकार ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी एक महत्वाकांक्षी योजना पेश की है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन वर्षों में राज्य के हर घरेलू उपभोक्ता के घर की छत पर या फिर नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएं। इसके लिए सरकार इन उपभोक्ताओं से सहमति प्राप्त कर योजना को लागू करेगी। 'कुटीर ज्योति योजना' के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी, जबकि अन्य वर्गों को भी इस योजना में सरकारी सहायता दी जाएगी। इससे एक ओर जहां लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर आने वाले वर्षों में बिहार को 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। 

नीतीश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में भी एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले बुधवार, 16 जुलाई को राज्य में सरकारी शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया को लेकर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षा विभाग को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं और रिक्तियों की गिनती का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार TRE-4 परीक्षा जल्द आयोजित करेगी और इसके तहत महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा, जिससे बिहार की बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया जाएगा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article