
हिमंत बिस्वा सरमा को जेल भेजेंगे- राहुल गांधी, असम CM का पलटवार- खुद हैं जमानत पर बाहर
असम के चायगांव में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि "वो खुद को राजा समझते हैं लेकिन उनके भीतर डर छिपा है।"
"हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जाना ही होगा" – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "असम में जो हो रहा है, वही देशभर में हो रहा है। यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं, लेकिन उनकी आंखों में डर साफ दिखता है। वो जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डालेंगे। उन्हें हर भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ेगा, चाहे वो सोलर पार्क हो या रिसॉर्ट घोटाला।"
उन्होंने दावा किया कि असम की जनता खुद सरमा के खिलाफ खड़ी होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में चुनाव आयोग और बीजेपी पर बिहार में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
"महाराष्ट्र में इन्होंने चुनाव चुराया, अब बिहार में वोटर लिस्ट से लाखों गरीब, मजदूर और कांग्रेस-आरजेडी वोटरों को हटाया जा रहा है। यही काम ये लोग असम में भी करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस ‘साजिश’ के खिलाफ देशभर में आवाज़ उठाएगी।
हिमंत बिस्वा सरमा ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री सरमा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसा। उन्होंने लिखा,
"राहुल गांधी कहते हैं कि मुझे जेल भेजेंगे, लेकिन वो भूल जाते हैं कि वो खुद कई मामलों में जमानत पर हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। आज के दिन असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें।"
Read This Also: सीरिया के खिलाफ इज़राइल का बड़ा वार, दमिश्क में रक्षा मंत्रालय और मिलिट्री हेडक्वार्टर ध्वस्त
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download