Bokaro Encounter: मुठभेड़ में इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर, ऑपरेशन में एक जवान शहीद

झारखंड के बोकारो जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह हुई मुठभेड़(Bokaro Encounter) में सुरक्षाबलों ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली और सब-जोनल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ साडे को मार गिराया। इस कार्रवाई में एक अन्य नक्सली भी मारा गया। हालांकि, इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा-209 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया।


Bokaro Encounter में  एक जवान शहीद

यह मुठभेड़ बोकारो जिले के जोगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में सुबह करीब 6:30 बजे शुरू हुई। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से एक वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था। ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

इस मुठभेड़ के दौरान कोबरा 209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। शहीद जवान को सुरक्षाबलों और पुलिस विभाग ने श्रद्धांजलि दी है।

झारखंड पुलिस ने वर्ष 2025 को नक्सलमुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि 10 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, 9 मुठभेड़ों में मारे गए, और 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article