Bomb Threat: फिर स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में फैला खौफ

दिल्ली के विभिन्न इलाकों के कम से कम पांच प्रमुख स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी(Bomb Threat) वाले ईमेल प्राप्त हुए। इनमें द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल प्रमुख हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल इन संस्थानों को खाली कराया और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।


लगातार तीसरे दिन Bomb Threat का सिलसिला जारी

धमकी भरे ईमेल पहले सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल को भेजे गए। इसके कुछ ही देर बाद हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय भी इस सूची में शामिल हो गए। बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, साइबर एक्सपर्ट्स और स्थानीय पुलिस की टीम ने इन संस्थानों की गहन तलाशी ली, पर अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों में अब तक 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

सेंट स्टीफन कॉलेज और नेवी चिल्ड्रन स्कूल को भी मिली थी धमकी

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला स्थित सेंट थॉमस स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। कथित ईमेल में दावा किया गया था कि परिसर में आरडीएक्स और आईईडी बम लगाए गए हैं, जो दोपहर दो बजे विस्फोट करेंगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कॉलेज और स्कूल खाली कराए और सघन तलाशी अभियान चलाया, पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इन मामलों को पुलिस ने 'हॉक्स' (फर्जी धमकी) करार दिया है।

पुलिस का मानना है कि यह हरकत किसी शरारती तत्व की हो सकती है, जो समाज में भय और अफरा-तफरी फैलाने की नीयत से काम कर रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजे जा रहे हैं, जिससे आरोपी की पहचान मुश्किल हो रही है। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया, "सेंट स्टीफन कॉलेज प्रशासन के अनुसार, उन्हें ईमेल मिला जिसमें लाइब्रेरी में चार आईईडी और दो आरडीएक्स रखने का दावा किया गया। ईमेल में यह भी कहा गया कि दोपहर दो बजे ये विस्फोट करेंगे। सूचना मिलते ही कॉलेज को खाली कराकर पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।"

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article