
Bangalore Stampede: प्रियांक खड़गे ने बीजेपी को घेरा, बोले– "अगर इस्तीफा चाहिए, तो मोदी-शाह क्यों नहीं?"
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुई भीषण भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कर्नाटक सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कई राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग की है। वहीं, राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भगदड़ को लेकर उठे सियासी तूफान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "जो भी अधिकारी दोषी हैं, उन्हें निलंबित किया गया है। एक न्यायिक जांच आयोग की अध्यक्षता में मामले की जांच चल रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
खड़गे ने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा,
"यदि भाजपा इस घटना के लिए गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगती है, तो फिर उसी मानक से पहलगाम हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश नीति की विफलताओं पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस्तीफा मांगा जाना चाहिए। कानून और जवाबदेही सबके लिए समान होनी चाहिए।"
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही, उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर्नाटक हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंप दी है।
मुख्यमंत्री ने आयोजन से जुड़े सभी पक्षों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), डीएनए इवेंट मैनेजर्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download