विदेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र रहें सतर्क, ट्रंप सरकार का नया अल्टीमेटम

भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों को लेकर अमेरिका ने बड़ी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि यदि कोई छात्र बिना सूचित किए पढ़ाई बीच में छोड़ता है, नियमित कक्षाएं नहीं लेता या अपने स्टडी प्रोग्राम से हटता है, तो उसका F-1 स्टूडेंट वीजा तत्काल रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इससे छात्र भविष्य में अमेरिकी वीजा पाने की पात्रता भी खो सकते हैं। इस चेतावनी को मंगलवार को भारत में अमेरिकी दूतावास (@USAndIndia) ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने भी इसे री-पोस्ट किया है।


दूतावास ने कहा, “अगर आप अपने स्कूल को सूचित किए बिना पढ़ाई छोड़ते हैं, क्लास मिस करते हैं या स्टडी प्रोग्राम से बाहर हो जाते हैं, तो आपका वीजा रद्द किया जा सकता है। भविष्य में वीजा के लिए आप अयोग्य हो सकते हैं। किसी भी परेशानी से बचने के लिए वीजा की शर्तों का हमेशा पालन करें।”

कुछ दिन पहले ही दूतावास ने एक अन्य चेतावनी जारी की थी कि आपराधिक सजा पाए व्यक्तियों को अमेरिका में प्रवेश से स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है। मामूली अपराध या इंटरव्यू और वीजा आवेदन में झूठ बोलना भी वीजा निरस्तीकरण का कारण बन सकता है। एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि यदि कोई अप्रवासी अमेरिका में अधिकृत अवधि से अधिक रुकता है, तो उसे निर्वासित (deport) किया जा सकता है और भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर स्थायी प्रतिबंध लग सकता है।


विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2009 से 2024 के बीच 15,564 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से निर्वासित किया गया। वहीं, जनवरी 2025 से अब तक 682 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article