
बातचीत की बात की तो एजेंट कहा गया"- फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान पर बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा, "जब भी मैंने पाकिस्तान से बातचीत की बात की, तो मुझे 'एजेंट' कहा गया, लेकिन सच्चाई यह है कि समस्याएं सिर्फ संवाद से हल होंगी।"
फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है कि भारत अपने राजनयिक प्रतिनिधिमंडलों को दुनिया भर में सक्रिय रखकर अपनी बात मजबूती से रख रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बुलाई गई विशेष कैबिनेट बैठक एक स्पष्ट संदेश देती है कि कश्मीर पूरी तरह से सुरक्षित है। अमरनाथ यात्रा भी शीघ्र शुरू होने जा रही है और सभी श्रद्धालुओं को बिना किसी भय के दर्शन के लिए आना चाहिए।"
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पहलगाम के प्रमुख पर्यटन स्थल — बेताब वैली सहित — को पुनः खोलने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, "यह अच्छा संकेत है कि आतंकवादी हमलों के बावजूद घाटी सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स और ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट किया था। जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने कुशलता से विफल कर दिया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download