
इमरान मसूद की सपा को खुली चेतावनी, "हम भिखारी नहीं हैं, सीटों की भीख नहीं मांगेंगे"
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी (सपा) को लेकर तीखे तेवर दिखाए हैं। 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी स्तर पर लिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।
मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सपा से सीटें मांगेंगे, तो मसूद ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, “मैं सपा से सीटें क्यों मांगूंगा? मैं अपनी पार्टी से सीटें चाहूंगा। हम कोई भिखारी नहीं हैं जो भीख मांगेंगे।”
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी है।
मसूद ने कहा, “हम सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं को संगठित कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं, और लोकतंत्र में उन्हें चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना का दमन नहीं किया जा सकता और कांग्रेस हर स्तर पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “गठबंधन का कोई फॉर्मूला पार्टी तय करेगी। लेकिन यह तय है कि लोकसभा चुनाव जैसा फॉर्मूला विधानसभा चुनाव में नहीं दोहराया जाएगा।”
मसूद ने स्पष्ट किया कि पार्टी के पास नेताओं की कोई कमी नहीं है और सभी कार्यकर्ता चुनावी मैदान में मजबूती से उतरेंगे। “हम पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे, और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ेंगे,” उन्होंने कहा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download