
भारत का रणनीतिक साथी है अमेरिका, आतंकवाद के खिलाफ देंगे पूरा साथ: अमेरिकी हाउस स्पीकर
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का हरसंभव समर्थन करेगा। उन्होंने भारत को अमेरिका का एक "बहुत महत्वपूर्ण साझेदार" बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बहुआयामी और लगातार प्रगति की ओर हैं। सोमवार को कैपिटल हिल में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान माइक जॉनसन ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर भी बात की। उन्होंने आशा जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "भारत हमारे लिए कई मायनों में एक अत्यंत महत्वपूर्ण साझेदार है। आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई में हम हरसंभव मदद करेंगे। यह संबंध हमारी विदेश नीति का एक अहम हिस्सा है, और इसमें और भी मजबूती आएगी।"
जॉनसन ने कहा कि भारत के साथ खड़े होने का अमेरिका का संकल्प मजबूत है, खासकर तब, जब वह दशकों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम भारत में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर संवेदनशील हैं। आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई में हम समर्थन देने के लिए तैयार हैं, चाहे वह संसाधन हो, कूटनीतिक प्रयास हों या वैश्विक मंचों पर सहयोग।”
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ संबंधों को काफी महत्व दिया था और मौजूदा प्रशासन भी इस दिशा में प्रतिबद्ध है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की अमेरिका ने कड़ी निंदा की थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बात की और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।
विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “विदेश मंत्री रुबियो ने पहलगाम हमले की निंदा की और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को लेकर प्रतिबद्धता जताई। साथ ही भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर क्षेत्रीय तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में स्थायित्व बनाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया।”
23 अप्रैल को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि अमेरिका इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा दिलाने में भारत के साथ है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने "एक्स" पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संवेदना जताई और भारत को न्याय दिलाने में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download