NSA डोभाल का दावा: ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं, 'एक गिलास तक नहीं टूटा'

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोभाल ने दावा किया, “मुझे एक भी तस्वीर दिखा दीजिए जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो। यहां तक कि एक गिलास भी नहीं टूटा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विदेशी मीडिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैलाई गईं खबरें भ्रामक और झूठी हैं।


 NSA डोभाल का दावा 23 मिनट में खत्म हुआ ऑपरेशन सिंदूर

NSA डोभाल ने बताया कि यह सैन्य कार्रवाई महज 23 मिनट में पूरी की गई और इसमें स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा, “हमने सीमापार पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। कोई भी ठिकाना सीमा से सटे इलाके में नहीं था। सभी हमले पूरी सटीकता के साथ सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किए गए।” डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय रक्षा तकनीक और सैन्य क्षमता का प्रमाण है, जिस पर देश को गर्व होना चाहिए।

पाकिस्तानी एयरबेस पर झूठी रिपोर्टिंग

NSA ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के 13 एयरबेस पर कथित नुकसान की जो खबरें फैलाई गईं, वे सच्चाई से परे हैं। उन्होंने कहा, “10 मई से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें देखकर साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान के एयरबेस को कोई नुकसान नहीं हुआ। विदेशी मीडिया ने कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर भ्रामक रिपोर्टिंग की है।”

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इसमें पाकिस्तान और पीओके के अंदर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव चला, जिसके बाद 10 मई को सीजफायर घोषित हुआ।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article