'बच्चों का गेम था ऑपरेशन सिंदूर', कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान से मचा बवाल

महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने पाकिस्तान पर भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है, जिससे राज्य की सियासत गरमा गई है। उन्होंने इस ऑपरेशन की तुलना बच्चों के कंप्यूटर गेम से की और दावा किया कि भारत ने हमले से पहले ही पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी थी। पटोले के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे भारतीय सेना और शहीद जवानों का अपमान करार दिया है।


गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पटोले ने कहा, “जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, वे आज तक नहीं पकड़े गए। विदेश मंत्रालय के बयान से साफ था कि भारत ने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया था कि किन ठिकानों पर हमला होना है। पाकिस्तान ने अपने लोगों को वहां से हटा लिया। यह तो वैसा ही हुआ जैसे बच्चे कंप्यूटर में कोई गेम खेलते हैं।” पटोले ने यह भी दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में रोका गया। उनके अनुसार, “ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम नहीं करते, तो अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ देगा। उसी दबाव में सीजफायर हुआ।”

कांग्रेस नेता के बयान पर BJP ने तीखा पलटवार किया है। पार्टी नेताओं ने इसे सेना के पराक्रम और शहीद जवानों की शहादत का अपमान बताया है। भाजपा ने पटोले से सार्वजनिक माफी की मांग की है और कांग्रेस नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की।

7 मई को पहलवाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचाया गया।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article