
तीन दशक बाद नक्सल आंदोलन की रीढ़ पर हमला, मारा गया बड़ा नेता : अमित शाह
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ के इनामी और नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया है। इस बड़ी कार्रवाई पर गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए इसे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में ऐतिहासिक सफलता बताया। शाह ने कहा, "नंबाला केशव राव नक्सल आंदोलन की रीढ़ की हड्डी था। उसका खात्मा तीन दशकों में नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ी उपलब्धि है। पहली बार महासचिव स्तर के नेता का सफाया किया गया है, जो नक्सलवाद के अंत की शुरुआत है।" यह मुठभेड़ नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई, जिसे ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट नाम दिया गया।
गृह मंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की रणनीतिक कुशलता और दृढ़ता का परिचायक है। शाह ने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।
इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और 84 ने आत्मसमर्पण किया, जो दर्शाता है कि नक्सलियों का मनोबल अब पूरी तरह टूट रहा है। शाह ने आगे कहा, "नक्सलवाद ने देश के विकास में बाधा डाली है और मासूम लोगों की जानें ली हैं। यह लड़ाई केवल एक आंदोलन के खिलाफ नहीं, बल्कि हमारे देश के भविष्य के लिए है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर नागरिक भयमुक्त और सुरक्षित जीवन जी सके, हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।"
गृहमंत्री ने बताया कि नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू, जो नक्सलियों की योजनाओं का मुख्य सूत्रधार था, लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की वांछित सूची में था।
बसवराजू ने कई राज्यों में नक्सली हमलों की साजिश रची थी और उसके मारे जाने से नक्सलवाद का एक बड़ा अध्याय समाप्त हो गया है।
उन्होंने इस सफलता को सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतरीन समन्वय का परिणाम बताया। शाह ने कहा कि यह कार्रवाई केवल नक्सलियों के खात्मे तक सीमित नहीं है, बल्कि उन क्षेत्रों में विकास और शांति बहाल करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
इस ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ में स्थानीय लोग सुरक्षाबलों की इस सफलता का स्वागत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नागरिक इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इसे देशहित में बड़ा कदम बता रहे हैं। गृह मंत्री ने देश के लोगों से अपील की कि वे सरकार के इस अभियान में सहयोग करें और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download