
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संदेश लेकर भारत का सांसद प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना
दिल्ली से बुधवार को जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हुआ। इस दौरे का उद्देश्य भारत के आतंकवाद विरोधी रुख, विशेषकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है।
प्रस्थान से पूर्व संजय कुमार झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह यात्रा भारत की विदेश नीति और कूटनीतिक रणनीति का एक अहम हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक समुदाय को यह संदेश देना है कि पाकिस्तान की संपूर्ण शासन व्यवस्था ही आतंकवाद पर आधारित है। उन्होंने कहा, “हम दुनिया को यह बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान अब सिर्फ आतंकी नेटवर्क के सहारे जिंदा है, और भारत इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है।”
इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं, जो इस मुद्दे पर राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करते हैं। इनमें भाजपा के प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
संजय झा ने आगे कहा, “पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब भारत को डरा नहीं सकती। हम स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि अब भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर इसी नीति की अभिव्यक्ति है।” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार की आवश्यकता है क्योंकि वह संधि सौहार्दपूर्ण संबंधों की आशा पर आधारित थी, जो अब अप्रासंगिक हो चुकी है।
भाजपा सांसद बृज लाल ने भी तीखा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब ‘आतंकिस्तान’ के रूप में बेनकाब करना समय की मांग है। उन्होंने कहा, “हमने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है। अब हमारा कर्तव्य है कि पूरी दुनिया को यह बताया जाए कि पाकिस्तान आतंकवाद का स्रोत है।”
भाजपा सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने इस दौरे की रणनीतिक अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जो ठोस कार्रवाई की गई है, उसे अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से रखा जाना चाहिए। यही हमारे दौरे का उद्देश्य है।”
गौरतलब है कि भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ अपने दृष्टिकोण को व्यापक समर्थन दिलाने के लिए सात सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल गठित किए हैं। ये प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय साझेदार देशों का दौरा करेंगे। इन दलों का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जेडीयू के संजय झा, डीएमके की कनिमोझी और एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले कर रही हैं।
यह कूटनीतिक अभियान भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ आतंकवाद नीति को अंतरराष्ट्रीय समर्थन दिलाने की एक संगठित पहल है, जिसमें राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा गया है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download