
'संघर्ष रोका, व्यापार रुका'– डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने केंद्र से मांगा जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय खुद को दिए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने तीखे शब्दों में सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री ने व्यापार के लिए भारत की गरिमा से समझौता किया? दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा कि उनके हस्तक्षेप और व्यापारिक दबाव की वजह से ही भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।
डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा
ट्रंप के इस दावे को लेकर कांग्रेस ने X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ट्रंप ने 24वीं बार दोहराया है कि उन्होंने व्यापार समझौते की धमकी देकर भारत-पाक युद्ध को रोका। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अब तक चुप क्यों हैं?"
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले ट्रंप एक बार फिर वही 'मिसाइल' दाग रहे हैं।
उन्होंने कहा, "पहला दावा—अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका। दूसरा दावा—अगर युद्ध चलता रहा, तो अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं करता। इसलिए दोनों देशों को युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा।"
रमेश ने यह भी कहा कि इस बार ट्रंप ने एक नया सनसनीखेज दावा किया है कि संघर्ष के दौरान संभवतः पांच जेट मार गिराए गए थे। जयराम रमेश ने सीधे तौर पर पीएम मोदी से संसद में स्पष्ट बयान देने की मांग की कि क्या ट्रंप के दावे में कोई सच्चाई है।
ट्रंप ने क्या कहा?
शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने कई युद्ध रोके, और वे बेहद गंभीर युद्ध थे। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। मुझे लगता है, पांच जेट विमानों को मार गिराया गया था। दोनों परमाणु हथियार संपन्न देश हैं। अगर वह संघर्ष चलता रहता तो यह एक बड़े युद्ध में बदल सकता था। हमने इसे व्यापार के माध्यम से रोका। साफ कह दिया—जब तक आप युद्धविराम नहीं करते, व्यापार समझौता नहीं होगा।"
ट्रंप ने इसी भाषण में BRICS देशों से आयात पर 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दोहराई और कहा कि यह गठबंधन अगर कभी किसी ठोस दिशा में बढ़ेगा भी, तो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download