डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर ठोका 10 अरब डॉलर का दावा, मर्डोक को भी घसीटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ), इसके मालिक रूपर्ट मर्डोक, डाउ जोन्स, न्यूज कॉर्प और दो पत्रकारों के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमा फ्लोरिडा के साउथर्न डिस्ट्रिक्ट के संघीय न्यायालय में दायर किया गया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मैं रूपर्ट मर्डोक और उनके 'कूड़े के ढेर' जैसे अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं। यह दिलचस्प अनुभव होगा!”

डोनाल्ड ट्रंप ने रिपोर्ट को झूठ और दुर्भावना से प्रेरित बताया

यह विवाद उस रिपोर्ट से शुरू हुआ जिसमें वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया कि 2003 में ट्रंप ने एक रियल एस्टेट कार्यक्रम के दौरान विवादित फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन को एक पत्र भेजा था। रिपोर्ट में कहा गया कि उस पत्र में एक महिला की नग्न तस्वीरें, एक नाव का ज़िक्र और कुछ "गुप्त जानकारियां" शामिल थीं। ट्रंप ने रिपोर्ट को "झूठ और दुर्भावना से प्रेरित" बताते हुए इसे उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने वाला बताया। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर इस तरह की ‘मनगढ़ंत खबरें’ प्रकाशित होती रहीं, तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। WSJ की मूल कंपनी डाउ जोन्स, मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक की न्यूज कॉर्प की सहायक इकाई है।

जेफरी एपस्टीन एक अमीर फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे। 2019 में उसने न्यूयॉर्क की एक जेल में आत्महत्या कर ली थी, जब वह न्यायिक हिरासत में था। उसकी मौत को लेकर कई साजिश सिद्धांत सामने आए, जिनमें दावा किया गया कि उसने कुछ "प्रभावशाली लोगों" के रहस्यों की जानकारी दी थी, और उसे चुप कराने के लिए मारा गया। ट्रंप समर्थक गुट मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) ने आरोप लगाया है कि एपस्टीन के संपर्कों की पूरी सूची को अमेरिकी प्रशासन दबा रहा है। वहीं, अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) की जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि एपस्टीन की मौत आत्महत्या थी और उसके पास किसी ब्लैकमेलिंग या नामों की सूची का कोई प्रमाण नहीं मिला।

यह मुकदमा अमेरिकी मीडिया, राजनीति और न्याय व्यवस्था के टकराव का एक नया अध्याय है। ट्रंप पहले भी मीडिया संगठनों पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग के आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीधे वॉल स्ट्रीट जर्नल और मर्डोक की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े किए हैं। ट्रंप की इस कानूनी लड़ाई पर अब पूरे अमेरिका की नज़र है — क्या यह प्रेस की आज़ादी की सीमा पर बहस को फिर हवा देगा, या एक राजनेता की छवि बचाने की लड़ाई के रूप में देखा जाएगा?

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article