
Delhi: मद्रासी कैंप पर बुलडोजर, AAP ने BJP पर साधा निशाना, तमिलनाडु सरकार आई आगे
देश की राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार (1 जून 2025) को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सटे ‘मद्रासी कैंप’ में बुलडोजर चलाया गया, जहां सैकड़ों घरों को जमींदोज कर दिया गया। इन मकानों में न सिर्फ मालिक रहते थे, बल्कि किराए पर रहने वाले कई तमिल परिवार भी शामिल थे। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है और तमिलनाडु सरकार ने प्रभावितों को सहायता देने का ऐलान किया है।
दिल्ली के ‘मद्रासी कैंप’ के निवासियों में अधिकतर तमिल मूल के लोग हैं। तमिलनाडु सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि जो लोग अपने मूल जिलों में लौटना चाहते हैं, उन्हें आजीविका और बुनियादी जरूरतों के लिए सहायता दी जाएगी। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि प्रभावित परिवारों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
बुलडोज़र का आतंक राजधानी में
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे "दिल्ली का भयावह दृश्य" बताया। उन्होंने लिखा,
"देखिए कैसे वर्षों की मेहनत से बनाए गए घरों को कुचला जा रहा है। ये तमिल भाई-बहनों के घर हैं। ये भी हिंदू हैं। भाजपा किसी की सगी नहीं है, ये सिर्फ बर्बादी दे सकती है।" आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा,
"कल दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, और मद्रासी कैंप को उजाड़ दिया गया। हजारों लोगों के सिर से छत छीन ली गई। क्या यही है आपका न्याय?"
बारपुला फ्लाईओवर के नीचे स्थित मद्रासी कैंप में ज्यादातर मकान दो से तीन मंजिला थे। यहां रहने वाले कई परिवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं, जिन्हें वर्षों से इस इलाके में बसे हुए बताया जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद 1 जून को प्रशासन ने कार्रवाई की। हाईकोर्ट ने सार्वजनिक जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download