मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां की तलाश तेज, पुलिस ने घोषित किया भगोड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि अफशां अंसारी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

वांटेड अपराधियों की सूची में नाम

गाजीपुर पुलिस द्वारा हाल ही में जारी की गई 29 वांटेड अपराधियों की सूची में अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि अफशां अंसारी लंबे समय से फरार चल रही हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले उन पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया गया है। मऊ पुलिस ने भी ₹50,000 का इनाम घोषित किया है, इस तरह कुल इनाम राशि ₹1 लाख हो गई है।

मार्च 2024 में मुख्तार अंसारी की जेल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। उसके बाद से ही अफशां अंसारी कानून की पकड़ से दूर हैं। उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार को जानबूझकर जहर दिया गया, जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक हुआ और उनकी मौत हो गई। अफशां अंसारी, मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की मां हैं। पुलिस की कार्रवाई केवल इनाम तक ही सीमित नहीं रही। अक्टूबर 2024 में गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के ओमेक्स अपार्टमेंट में स्थित अफशां अंसारी के एक फ्लैट को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया था। इस कार्रवाई को भी फरारी के एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।

अफशां अंसारी मूल रूप से गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की निवासी हैं। गाजीपुर और मऊ की पुलिस टीमें लगातार उनकी तलाश कर रही हैं लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने आम जनता से अपील की है कि वे अफशां अंसारी और अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है और दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article