Article

सोनाली फोगाट मामला- परिजनों ने की CBI जांच की मांग, खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत, अचानक हुई मौत पर कई बड़े नेताओं ने जताया शोक

 13 Sep 2022

24 अगस्त के दिन भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस घटना से उनके परिवार, राजनीति अखाड़ों से लेकर करोड़ों फैन में शोक की लहर है। घटना को लेकर गोवा पुलिस ने 23 अगस्त की शाम को अस्वाभाविक तरीके से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 दरअसल सोनाली फोगाट की गोवा के रेस्टोरेंट में खाना खाते समय तबीयत बिगड़ी और जल्द से जल्द सेंट एंथोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि की। सोनाली फोगाट की अस्वाभाविक मौत होने से परिजनों आरोप लगाते हुए मामले को हत्या बताया है तो सोनाली की बहन ने बताया कि इनकी मौत से पहले मां को फोन कर खाने में कुछ असहज बदलाव होने की शिकायत की थी जिसके बाद उनके शरीर में कुछ हरकत हुई और तबियत ख़राब हो गई। 

 

गोवा डीजीपी ने इस मामले के सबंध में बताया कि "मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।" डीएसपी जिवबा डालवी ने भी कहा कि "सोनाली को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था। बाकी पोस्टमार्टम के बाद असलियत सामने आएगी।"

 

सोनाली की मौत के बाद राजनीति प्रकरण में भी काफ़ी हलचल दिखाई दी है, इनकी मौत से आहत होकर नेता और राजनेताओं ने शोक प्रकट किया और कांग्रेस पार्टी ने तो  भाजपा नेता सोनाली की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। 

 

सोनाली के राजनीति माहौल की बात करे तो उन्होंने 2019 का विधानसभा का चुनाव बीजेपी की तरफ से आदमपुर सीट से पूर्व कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ा था जोकि अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस की मृत्यु को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी नेता ने शोक व्यक्त किया है।

 

तो वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि "भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।"

 

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि "सोनाली फोगाट जी के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूँ। वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे।" वही जांच के लिए कहा कि "परिवार चाहता है तो मामले की CBI जांच होनी चाहिए।"

 

वही कांग्रेस की तरफ से भी टिप्पणियाँ आई है, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की है तो वही सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस सवेदनशील मामले की जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता योगेश सिहाग ने कहा कि "भाजपा शासित गोवा में बीजेपी नेता की संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रही है।" 

 

रिपोर्ट - प्रदीप चौधरी