Article

15 से 18 आयुवर्ग की कोरोना वैक्सीनेशन हेतु खुले 9 केंद्र, बच्चों में दिखा काफी उत्साह

 03 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 3 जनवरी से देशभर के साथ ही 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया शुरु किया है, इसके लिए जिले में कुल 9 केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण की स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। कोरोना देश के अलग-अलग राज्यों में तेजी से फैलता जा रहा है, ऐसे में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 3 जनवरी से टीके लगवाने की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। हाथरस में 15 से 18 साल तक बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जा रही है इसकी जानकारी हमने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.चंद्रमोहन चतुर्वेदी से मिली है।

 

15 से 18 वर्ष के बच्चों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। 3 जनवरी से देशभर के साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 10:00 बजे से COVID -19 टीका लगाना शुरू कर दिया गया और इस दौरान टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों की भीड़ भी दिखाई दी। इस दौरान सेंटर में ही टीका लगाने के बाद बच्चों को थोड़ी देर आराम भी करवाया ताकि किसी बच्चे को कोई साइड इफेक्ट की समस्या ना हो और किसी को कोई ऐसी परेशानी नही हुई।

 

रिपोर्ट :- जय किशोर कुशवाहा

 

यह भी पढ़े :- तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष विरोध प्रदर्शन के चलते किए गए गिरफ्तार, जेपी नड्डा ने कहा- ये है लोकतंत्र की हत्या बराबर