Article

सांसद मेनका ने विकास कार्यों की समीक्षा, जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति में हुई शामिल

 29 Dec 2021

अपने तीन दिवसीय दौरे के आखरी दिन सांसद मेनका गांधी 29 दिसंबर को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति यानि दिशा की बैठक में शामिल हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेनका ने तमाम विकास कार्यों की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने पशु बाज़ार, अवैध ईंट भट्ठे, आरा मशीनें बंद करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा के कार्यों की पत्रावली तलब कर की, इसके साथ ही उन्होंने सांसद की निधि ऐसे गांव में देने की बात कही जहा पर गांव में वन और पेड़-पौधें लगाए जाएंगे और साथ ही पानी को और  तालाबों को साफ सुथरा रखा जाएगा।

 

दरअसल सांसद मेनका गांधी विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में पहुंची हुई थी, इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए रुके हुए कामों को जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मेनका ने जिले के पशु बाजार बंद करने के निर्देश जारी किए, मेनका ने आगे कहा कि पशु बाजार की आड़ में पशुओं की तस्करी की जाती है।

 

आगे कहा कि जिले में चल रहे अवैध ईंट-भट्ठे और अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए। मेनका ने कहा कि जिसको भी ईंट-भट्ठे चलाने है वे लाइसेंस लेकर ही चलाए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। आरा माशीन के लिए मेनका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशका पालन करते हुए आरा मशीन को चलाया जाएं। 

 

मनरेगा कार्यों में शिकायत को लेकर सांसद मेनका सख्त नज़र आई और ब्लॉक प्रमुखों के आरोपों का संज्ञान लेते हुए सांसद ने फ़ाइल देखकर कहा कि सही से कार्य को पूरा करें। 

 

रिपोर्ट :- दिनेश श्रीवास्तव


यह भी पढ़े :- सपा छात्र सभा ने जताया कानपुर मेट्रो के उद्घाटन का विरोध, भाजपा लोगों पर हुआ पथराव