Article

इटावा महोत्सव का आकर्षण केंद्र बना एडवेंचर स्पोर्ट्स, जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने किया उद्घाटन

 05 Jul 2022

इटावा महोत्सव में 27 दिसंबर सोमवार को एडवेंचर स्पोर्ट्स का उद्घाटन के मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्रुति सिंह जी जिलाधिकारी इटावा ने फीता काटकर संपन्न किया। इस अवसर पर इटावा के उप-जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र जी, ADIOS डॉ.मुकेश यादव, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। संयोजक मयंक, निदेशक सुदिति ग्लोबल एकेडमी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में शारीरिक और मानसिक प्रखरता को बढ़ावा मिलता है। सुदिति ग्लोबल अकादमी के संयोजन में एडवेंचर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में जारी रहा है, जिसके अंतर्गत सूमो रेसलिंग, पॉटरी मेकिंग, ट्रामपॉलिन, जिपलाइन, कमांडो क्रॉसिंग और विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज द्वारा बच्चों का ख़ूब मनोरंजन हुआ। 

 

इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया, प्राथमिक विद्यालय मलाजनी सेवेन हिल्स स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, सुदिति ग्लोबल अकैडमी आदि जिले के विद्यालयों ने अन्य विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर सभी क्रियात्मक स्पोर्ट्स का आनंद उठाया। इस अवसर पर पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना, सेवन हिल्स स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.उमेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मयंक जी ने कहा कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम स्टेडियम में संपन्न किया जा रहा है तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों से अपील की गई कि सभी छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होकर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सभी एक्टिविटीज का लाभ उठाएं तथा कार्यक्रम संयोजक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

 

इस दौरान छात्रों ने सभी प्रकार की एक्टिविटीज का आनंद उठाया,  इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था और सभी छात्र छात्राओं ने अनुशासन का परिचय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया


रिपोर्ट :- चंचल दुबे

यह भी पढ़े :- PM मोदी ने कहा- 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, बुजुर्गों को जाएगी प्री-कॉशन डोज