Article

Punjab: AAP को बड़ा झटका, खरड़ विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा

 19 Jul 2025

पंजाब की खरड़ सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पूर्व पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने शनिवार को राजनीति छोड़ने की घोषणा करते हुए पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है। कृपया मेरा विधायक पद से इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं हमेशा पार्टी के साथ रहेंगी और मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।"


2020 में AAP में शामिल हुईं थी अनमोल गगन मान

अनमोल गगन मान ने 2020 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। मॉडलिंग और गायकी की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली अनमोल गगन ने 2022 के विधानसभा चुनाव में खरड़ सीट से शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता रणजीत सिंह गिल को 37,718 मतों से हराया था। वे उस समय AAP की सबसे युवा विजेता उम्मीदवारों में शामिल थीं। 

चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार गीत की रचना भी उन्होंने ही की थी।  मूल रूप से मानसा की रहने वाली अनमोल गगन की शिक्षा चंडीगढ़ में हुई। कला के क्षेत्र में पहचान बनाने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में एंट्री की और कुछ ही वर्षों में मंत्री पद तक का सफर तय किया। पिछले वर्ष जून में उन्होंने एडवोकेट शाहबाज सोही से विवाह किया था।

गौरतलब है कि उनके इस्तीफे से ठीक एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिससे खरड़ की राजनीति में हलचल और बढ़ गई।  अनमोल गगन मान के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने AAP नेतृत्व पर सीधा हमला बोला।  उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अनमोल गगन मान का राजनीति से हटना अरविंद केजरीवाल की ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ शैली की राजनीति का एक और प्रमाण है। वह पहली शिकार नहीं हैं — प्रशांत भूषण से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक इस सूची में कई नाम हैं। अब भगवंत मान सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं।"