Article

शॉर्ट शेड्यूल जारी कर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी की जाए: अनुपम

 09 Jun 2021

पटना: 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ बुलंद करने वाले युवा नेता अनुपम ने बुधवार को बिहार सरकार से कहा की फिर से फॉर्म भरने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है। इसलिए शॉर्ट शेड्यूल जारी कर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी की जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षक अभ्यर्थी 2011 से टीईटी उत्तीर्ण कर बेरोज़गार बैठे हैं। देश में सबसे ज़्यादा शिक्षकों के रिक्त पद बिहार में ही है लेकिन बेहद शर्मनाक है कि लंबे समय के बाद भी अब तक शिक्षकों की बहाली पूरी नहीं की जा सकी।

अनुपम ने बताया कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण बिहार की अधिकतर बहालियां न्यायालयों में लटक जाती हैं। आखिर प्रक्रिया में ऐसा क्या लूपहोल छोड़ दिया जाता है कि मामले सालों साल अदालतों में लंबित रह जाए? अगर राज्य सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर वाकई गंभीर है तो शॉर्ट शेड्यूल जारी कर यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया पूरी की जाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने आगे कहा कि अगर बिहार सरकार इस मसले पर त्वरित कारवाई नहीं करती है तो वो चुप नही बैठेंगे और आने वाले समय में राजधानी पटना में विशाल आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने राज्य के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि 'युवा हल्ला बोल' देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ भी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।
 

यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट में 94k शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, अब बिहार सरकार जल्द पूरी करे बहाली: अनुपम