Article

ब्रसेल्स से जयशंकर की पाकिस्तान को खुली चेतावनी – हम आतंकवाद को और नहीं झेलेंगे

 10 Jun 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के करीब तीन हफ्ते बाद भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को स्पष्ट और सख्त चेतावनी दी है। ब्रसेल्स दौरे पर एक इंटरव्यू के दौरान जयशंकर ने कहा कि अगर भविष्य में भारत पर फिर से आतंकी हमला होता है, तो भारत जवाबी कार्रवाई करने में एक क्षण की भी देरी नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "अगर आतंकी ठिकाने पाकिस्तान की सरजमीं पर हैं, तो भारत को वहीं जाकर कार्रवाई करनी होगीऔर हम करेंगे।"


जयशंकर ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत सरकार पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अब भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। विदेश मंत्री ने सरकार के इसी रुख को दोहराते हुए कहा कि भारत किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी आतंकी हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, "दिक्कत यह है कि आतंकवाद इस देश की राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बन चुका है।"

अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर निर्मम हत्या कर दी गई। भारत ने इसका ठीकरा पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों पर फोड़ा और मई में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर लक्षित सैन्य कार्रवाई की। 10 मई को भारत ने एक निर्णायक एयरस्ट्राइक के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की अपील की, जिसे भारत ने मान लिया, लेकिन स्पष्ट कर दिया कि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है।

जब जयशंकर से पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमान गिराए जाने के दावे पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस विषय पर संबंधित प्राधिकरण उचित समय पर पूरी जानकारी साझा करेंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा, "भारत के हमले सटीक और प्रभावी थे, और पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। गूगल पर मौजूद तस्वीरें इसका सबूत हैं।"  जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "हम अब आतंकवाद के साथ जीने के लिए तैयार नहीं हैं। अगर फिर से अप्रैल जैसे हमले होते हैं, तो हमारी प्रतिक्रिया और भी कठोर होगी। यह कार्रवाई सीधे आतंकी ढांचे और नेतृत्व पर केंद्रित होगी।"