Article

"पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी सम्मान नहीं दिया, आज मजबूरी में जय भीम बोल रहे हैं"

 12 Nov 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बाबा साहब के प्रति कांग्रेस का रवैया नफरत और गुस्से से भरा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा और दो बार उन्हें चुनावों में हराने की कोशिश की। लेकिन देश की जनता ने बाबा साहब की विचारधारा और उनकी सेवा भावना को सच्चे दिल से सम्मानित किया। आज, मजबूरन कांग्रेस को "जय भीम" बोलने की जरूरत पड़ रही है, लेकिन उनका मुंह सूख जाता है। 


पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस राजनीति में अपनी लकीर छोटी करने की राजनीति करती रही, जिसके कारण उसने लगातार सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया और इसी का परिणाम आज कांग्रेस के इस बुरे हालात के रूप में सामने आया है। पीएम मोदी ने बाबा साहब के विचारों का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने दलित और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए औद्योगिकीकरण को जरूरी बताया था, क्योंकि कृषि इस वर्ग के लिए आजीविका का साधन नहीं हो सकती थी। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के इन विचारों को पूरी तरह नकार दिया और उसे कभी अहमियत नहीं दी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद, उनकी सरकार ने बाबा साहब के विचारों को लागू करते हुए स्किल डेवलपमेंट, समावेशन और वित्तीय वृद्धि पर जोर दिया। पीएम मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना और स्टैंडअप योजना के माध्यम से एससी-एसटी समुदाय के उत्थान की दिशा में कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष के बजट में लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री जैसे छोटे क्षेत्रों को समर्थन दिया गया, जिससे गरीब और वंचित वर्ग को फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि जो कभी पूछे नहीं गए, उन्हीं गरीबों और वंचितों का कल्याण उनकी प्राथमिकता है। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्टैंडअप योजना, और मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय का गठन, गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम हैं।

Read This Also:- कैबिनेट बैठक में नए आयकर बिल को हरी झंडी मिलने की उम्मीद, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता