आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि कैंप क्षेत्रों के भीतर बड़े पैमाने पर पैसे और शराब का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में आतिशी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। आतिशी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि नेहरू शिविर, नवजीवन शिविर, ट्रांजिट कैंप (ए और बी), पॉकेट ए-14 और कालकाजी क्षेत्र में खुलेआम पैसे और शराब बांटी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कृत्य के साथ हिंसा की घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने और 24x7 गश्त लगाने की मांग की, ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
हमले और धमकी के आरोप
आतिशी ने अपने पत्र में हालिया हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि 27 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे नेहरू शिविर के निवासी रोहित को इलाके के असामाजिक तत्वों ने उठा लिया और पीटने के साथ गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि हमलावरों के पास बंदूकें और कुल्हाड़ियां थीं और बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जय भगवान के साथ घूमते हुए देखा गया।
इसके अलावा, 28 जनवरी की सुबह नवजीवन शिविर में एक अन्य घटना हुई, जिसमें अभिषेक और उनकी चाची पर लोहे की छड़ों से हमला किया गया। अभिषेक को हनुमान पार्क स्थित एक कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया। आतिशी ने इन घटनाओं की एमएलसी रिपोर्ट भी संलग्न की है।
चुनाव में निष्पक्षता सुनिश्चित करने की अपील
आतिशी ने पत्र में लिखा कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती बेहद जरूरी है ताकि मतदाताओं को भयमुक्त माहौल मिल सके। उन्होंने मांग की कि इन संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कराई जाए और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी मतदाता डर के साए में वोट न डाले।
चुनावी जंग हुई तेज, 5 फरवरी को मतदान
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, दिल्ली में राजनीतिक मुकाबला तेज हो गया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई। वहीं, 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भाजपा को केवल 8 सीटें मिली थीं। इस बार भी चुनावी माहौल गरम है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
Read This Also:- Delhi Polls: कांग्रेस और AAP की जोड़-तोड़, BJP ने एक-दूसरे के घोटालों का किया खुलासा