Article

कोरोना को लेकर भारत जोड़ो यात्रा को स्वास्थ्य मंत्री का नोटिस, मचा सियासी बवाल

 23 Dec 2022

हरियाणा में 21 दिसंबर 2022 के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की "भारत जोड़ों यात्रा" पहुंची और इसी बीच चीन में Covid-19 के केस बढ़ने की खबरें वायरल होने लगी। चीन में बढ़ते कोरोना के केसों की बात करें तो 21 दिसंबर के अनुसार चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि "देश में आने वाले कुछ महीनों में कोविड 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते है।"


 Covid-19 china

 

भारत जोड़ों यात्रा को मिला नोटिस - 

कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक चलने वाली कांग्रेस की "भारत जोड़ों यात्रा" को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ज़िक्र करते हुए लिखा कि "कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए।"


letter

 

राजनीतिक सरगर्मियां - 

स्वास्थ्य मंत्रालय से नोटिस मिलते ही राजनीतिक अखाड़ों में कोरोना को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई और राजनीतिक दलों में वार-पलवार का माहौल बना रहा। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि "सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों एवं प्रोटोकाल की घोषणा करे, जिनका वह पालन करेगी, लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए।"

पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा पूछा कि "क्या भारत सरकार को सिर्फ राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और 'भारत जोड़ो यात्रा' दिख रही है? क्या भारत सरकार को राजस्थान और कर्नाटक में भाजपा की यात्रा नहीं दिख रही है? हम नियमों का पालन करेंगे, लेकिन सरकार उसकी घोषणा करे और वो नियम सभी पर लागू हों।"

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का नया तरीका खोज रही है, अगर देश में कोरोना फैला तो निश्चित रूप से यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन अभी नहीं है, तो रोकने के बहाने खोज रहे हैं। जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए थे।" वहीं आगे कहा कि "कोविड को बहाना बनाकर BJP भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है।"

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार को घेरते हुए पूछा कि "PM नरेंद्र मोदी 2 दिन पहले तक त्रिपुरा में भीड़ जुटाकर रैली कर रहे थे, क्या वहां कोरोना नहीं फैल रहा था?"

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सवाल रखते हुए सरकार से पूछा कि "स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के लिए राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी, क्या ये चिट्ठी BJP नेताओं पर भी लागू होती है ?"

वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि "अगर सरकार प्रोटोकॉल लाती है, तो हम उसका पालन करेंगे। संसद चल रही है, लेकिन हमें कोविड से संबंधित कोई प्रोटोकॉल नहीं दिख रहा है। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है।"


hooda and rahul gandhi

 

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि "क्या गांधी परिवार कोविड प्रोटोकॉल से ऊपर है ? उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा!" 

 

"कोरोना के खतरे को देखते हुए हमने राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा रद्द कर दी है" ये अरुण सिंह जोकि राजस्थान BJP प्रभारी है उन्होंने कहीं है।


इमरान प्रतापगढ़ी कहा "राहुल गॉंधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का असर, कोविड के समय में भी मास्क ना लगाने वाले मोदी जी आज संसद में मास्क लगाकर बैठे हैं।" 

बीजेपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मीटिंग बुलाई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कई देशों में बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए बैठक आयोजित की थी।

modi corona meeting

 

भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पहले तो कोरोना की वजह से अपनी सारी कार्यप्रणाली को टालते हुए जनाक्रोश सभाएं टाल दी थी, और इस दौरान बताया था कि "पार्टी की “जनाक्रोश यात्रा” को कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है।" वहीं अपनी बात पलटते हुए कहा कि "कुछ संशय था, जो हमारे जिला अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी दूर कर लें। हमारी जनाक्रोश सभाएं यथावत रहेंगी, ये जरूरी है कि कोरोना की सावधानी हमें रखनी है, कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना है। इस लिहाज से हमें इन सभाओं को आगे तक इसी तरह जारी रखना है, जब तक केंद्र व राज्य की कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती।"

 

राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई भारत जोड़ों यात्रा 24 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगी और वहीं लगभग 9 दिनों के ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू और कश्मीर की ओर बढ़ेगी।


यह भी पढ़ें - https://www.molitics.in/article/1069/bharat-jodo-yatra-gets-notice-from-health-minister-due-to-corona-cases