Article

दिल्ली एमसीडी चुनाव में ग्रीन पार्क और हौज खास के उम्मीदवारों के लिए लोगों की दिलचस्पी लगी है बदलने, पढ़िए यह रिपोर्ट -

 25 Nov 2022

दिल्ली MCD चुनाव -

दिल्ली MCD के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने ये चुनाव को जीतने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी है। बीजेपी इस चुनाव में 250 में से 180 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कहा कि "बीजेपी 20 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी।" वही कांग्रेस ने शीला दीक्षित वाली चमकती दिल्ली बनाने का वादा किया है। MCD चुनाव को लेकर हमारी माॅलिटिक्स की टीम ने MCD वार्डो में जाकर लोगों से बात की और उनके मूड को जानने की कोशिश की।


मालवीय नगर विधानसभा -

हमारी टीम ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले वार्ड नंबर 148 हौज खास पहुंची। यहां बीजेपी से सुमित्रा दहिया  को चुनाव मैदान में उतारा है, आम आदमी पार्टी ने कमल भारद्वाज  पर दाव लगाया है और वही कांग्रेस ने पवन वशिष्ठ  को अपना प्रत्याशी बनाया है। 


mcd leader. images

 

इस दौरान सबसे पहले एक दुकानदार से बात की उन्होंने कहा कि "यहां लोगों को कोई परेशानी नहीं है। इसलिए बीजेपी ही चुनाव जीतेगी।" जब हम थोड़ा और आगे गए तो, वहां एक चाय वाले से बात हुई, वो करीब 30 साल से वहीं चाय बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि "यहां मैडम मुकाबला भले टक्कर की बीजेपी और आप में मानी जा रही है। लेकिन जीत बीजेपी की ही होगी।" उनकी दुकान के बगल में ही एक और चाय की दुकान थी। उन्होंने "पहले बात करने से मना कर दिया, फिर कुछ देर बाद आवाज़ लगाई और कहा मैं कैमरे पर कुछ नहीं बोलूंगा, आप कैमरा बंद कर दीजिए।" हमने कैमरा और माइक दोनों बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कहा देखिए "MCD कोई बड़ा चुनाव नहीं है, और बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन केजरीवाल ने उनके बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार के लिए दिल्ली आने के लिए मजबूर कर दिया है।"


बीजेपी कार्यालय -

इसके बाद हमने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा दहिया  से बात की, उन्होंने कहा "आम आदमी पार्टी कितना भी कुछ कहे जीत तो बीजेपी की ही होगी, उनके मंत्री जेल में मसाज करवा रहे हैं, ये कैसी ईमानदार पार्टी है।" वहीं बीजेपी के रवि नाम के समर्थक ने कहा कि "दिल्ली के सीएम से बड़ा झूठा इंसान आज तक किसी ने नहीं देखा था। दिल्ली की जनता केजरीवाल की चालों को समझ चुकी है।" वहीं एक प्रमोद नामक समर्थक ने कहा कि "केजरीवाल ने तो यमुना नदी भी साफ करने का वादा किया था। क्या सफाई हुई है?"


कांग्रेस कार्यालय -

जिसके बाद हम आगे बढ़े और कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां ना तो कोई कार्यकर्ता मौजूद था और ना ही प्रत्याशी पवन विशिष्ट थे। हमने उनसे संपर्क भी किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।


AAP कार्यालय -

यहां से हम आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमल भारद्वाज  से उनके कार्यालय पर जाकर बात की। उन्होंने कहा कि "हमारे वार्ड की ही नहीं बल्कि पूरे मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासी बीजेपी से परेशान हैं, हम जीतने के बाद पार्किंग की समस्याओं को दूर करेंगे।" इस दौरान में हमें बहुत से आप समर्थक भी मिले। राजेंद्र नाम समर्थक ने कहा कि "बीजेपी का पार्षद जीतने के बाद दिखाई भी नहीं देता है। कमल भारद्वाज वो है जिनसे हम रात में 11 बजे भी मिल सकते हैं।" कमल भारद्वाज ने भी हमसे बात करते वक्त कहा कि "मैं चौबीसों घंटे और सातों दिन निवासियों के लिए तैयार रहूंगा।" 


ग्रीन पार्क -

इस वार्ड के बाद हमने पैदल ही वार्ड नंबर 150 यानि ग्रीन पार्क की ओर चलना शुरू किया, वहां हमने रोड क्रॉस करते समय देखा कि जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ था, वहीं करीब 8 से 10 गाड़ियां पार्क थी। जिससे साफ पता चलता है कि यहां पार्किंग को लेकर सुविधाएं नहीं हैं, जिसके कारण लोगों को नो पार्किंग में भी अपनी गाड़ी लगानी पड़ती है। इसके बाद हम आगे बढ़े - इस दौरान हमने कई लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन सबने सीधे कह दिया कि हमें जब कोई परेशानी ही नहीं तो क्या बोले। आपको बता दें कि ग्रीन पार्क से बीजेपी ने मनोज गर्ग, AAP ने सरिता फोगाट  और कांग्रेस ने हवा सिंह टोकस  को चुनावी मैदान में उतारा है। 

आगे एक व्यक्ति से जब हमने MCD चुनाव को लेकर बात करनी चाही तो उन्होंने कहा "मैं ऑफ कैमरा बात करना चाहता हूं।" इसके बाद कहा कि "अब कोई भी पार्टी अच्छी नहीं है। मैं हिंदुत्व को सपोर्ट करता हूं, इसलिए मैंने बीजेपी को वोट दिया। लेकिन अब वो भी हिंदुत्व से भटक रही है।" साथ  ही आगे कहा कि "मैं बिजनेस मैन हूं और 8 लाख के करीब टैक्स भरता हूं, हम जैसों के टैक्स का पैसा लेकर ये केजरीवाल सरकार मुफ्त-मुफ्त करके अपनी राजनीति कर रही है। देखिए मुफ्त चीजों से किसी का विकास नहीं होता है। केजरीवाल सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है।" 

इसके बाद हमें एक ऑटो ड्राइवर मिला और उन्होंने कहा कि "बीजेपी अमीरों की पार्टी है, AAP गरीबों की पार्टी है। केजरीवाल ने हम जैसे लोगों को मुफ्त बिजली, पानी और हमारे बच्चों को अच्छे स्कूल दिए हैं। इसलिए दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को ही MCD चुनाव जीत दिलाएगी।" वहीं जब हमने पूछा कि कांग्रेस कह रही है कि वो शीला दीक्षित वाली चमकती दिल्ली बनाएगी। तब उन्होंने कहा कि "हमें बस इतना पता है कि केजरीवाल की पार्टी ही गरीबों की पार्टी है और वही जीतेगी।"


सरिता फोगाट -

यहां से हम सीधे आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता फोगाट से मिलने पहुंचे, काफी इंतजार के बाद उन्होंने हमसे बात की, उन्होंने कहा कि "कोविड-19 में मैंने लोगों के लिए बहुत काम किया है। बीजेपी के नेता दुबक कर बैठे हुए थे। यहां की जनता मुझे ही वोट देगी।" वहीं जब हमने उनसे युमना की सफाई पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि" काम चल रहा है, जल्दी ही सफाई पूरी हो जाएगी।" इस दौरान हमें वहां पर ना तो आप कार्यकर्ता दिखाई दिया और ना ही समर्थक ही दिखाई दिया। 


मनोज गर्ग -

इसके बाद हम बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी मनोज गर्ग से हमने बात कि, उन्होंने कहा कि "AAP के नेता और विधायक चुनाव जीतने के लिए यहां जान-बूझकर पार्कों में रखे पत्तों को कूड़ा का ढ़ेड़ बात कर हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं। AAP अगर तीन पहाड़ की बात कर रही है तो, पंजाब में इससे ज्यादा कूड़े के पहाड़ है, केजरीवाल को वो दिखाई नहीं देती है। बीजेपी जल्द कूड़े के पहाड़ों की समस्याओं का समाधान निकाल लेगी। हम 15 साल से सत्ता में है, और अगले पांच साल भी हमारी ही सरकार बनेगी।"

 यहां से निकलते समय एक घर के बाहर कुछ लोग बात करते हुए मिले, हमने उनसे पूछा क्या आप यहां के निवासी है? उन्होंने कहा हां!, जिसके बाद हमने उनसे एमसीडी चुनाव को लेकर सवाल पूछे। तो  उन्होंने ने कहा कि "यहां फिर से बीजेपी के ही आने के चांस हैं।" वहीं जब हमने उनसे पूछा कि कांग्रेस को अब आप लोगों मौका क्यों नहीं देना चाहते हैं? इस पर उनका जवाब था कि "आप भी बहुत समय से यहां घूम रहे होगे, आपकों यहां कांग्रेस का कितना नेता या कार्यकर्ता दिखाई दिया है? हमें पहले कांग्रेस आकर बताए तो सही! कि वो क्या करना चाहती है? हमारे लिए क्या करेगी? तब हम उसके बारे में सोचेंगे।"


2022 के mcd चुनाव में ग्रीन पार्क के वार्ड नंबर 150 बीजेपी से राधिका पार्षद है। हौज खास में भी बीजेपी के विजय कुमार पार्षद है। देखना होगा कि 7 दिसंबर को भी बीजेपी के ही पार्षद दोनों वार्डो में जीते हैं या फिर सरकार बदलेगी।


यह भी पढ़े https://www.molitics.in/article/1058/satyendar-jain-from-tihar-jail-went-viral-video