Article

आप नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से वीडियो वायरल

 24 Nov 2022

सत्येंद्र जैन देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक पार्टी "आम आदमी पार्टी" से नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री है और ( ED ) प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन को वैध बनाने के की प्रकिया (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में दोषी ठहराकर 9 जून 2022 को जेल में भेज दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) जोकि देश में वित्तीय सबंधित अपराधों की जांच करने हेतु बनाई गई केंद्र की जांच एजेंसी है।


मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला - 

प्रवर्तन निदेशालय एजेंसी ने 2015-16 में कोलकाता स्थित फर्मों के जाँच पड़ताल कर पता लगाया था कि सत्येंद्र जैन इस मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में शामिल रहे थे। जांच एजेंसी के एक अधिकारी के अनुसार जोकि प्रधान पब्लिक प्रोसेक्यूटर बने, उसका नाम तुषार मेहता है और उन्होंने अपनी जांच में बताया कि 2015-17 के दौरान करीबन ₹ 1.67 करोड़ की रक़म ऐंठने का काम किया था और इसके चलते ED ने दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु सहित 31 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

Money Laundering Scam images


शराब घोटाला - 

दूसरे मामले के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने CBI कोर्ट की जज गीतांजलि गोयल से शराब घोटाला के मामले में सत्येंद्र जैन से 16 सितंबर को जेल के अंदर पूछताछ करने के लिए 3 तारीख़ के अनुरूप अनुमति ली थी। दरअसल CBI ने शराब घोटाला के मामले में मनीष सिसोदिया और तत्कालीन आबकारी आयुक्त, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त, तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त और वहीं 10 शराब लाइसेंस धारकों के खिलाफ और वही दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया था।


liquor scam images

 

सत्येंद्र जैन वायरल वीडियो - 

तिहाड़ जेल से एक वीडियो वायरल होने पर सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। वीडियो में देखा रहा कि सत्येंद्र जैन मालिश करवा रहा और पांव की मसाज़ भी करवा रहा है और वही दूसरे वीडियो में कुर्सी पर बैठकर खाना खाते नज़र आ रहे। वही मसाज करने वाला व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया था और उसका नाम है रिंकू है, अपराध की बात करे तो वो एक बलात्कारी है।

viral video

 

राजनीतिक में हलचल - 

मीडिया के द्वारा वायरल वीडियो के मामले पर अऱविंद केजरीवाल से पूछने पर कहा कि "वे इसे मसाज, वीआईपी ट्रीटमेंट कह रहे हैं लेकिन यह केवल फिजियोथेरेपी है।दरअसल जैन की तबीयत खराब है और फीजियोथेरेपी दी जा रही है।" वही दूसरी और अपनी बात उलटी पड़ते देख उन्होंने कहा कि "जब अमित शाह गुजरात में मंत्री थे, तो उन्हें यहां वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। सत्येंद्र जैन के लिए ऐसी कोई बात नहीं।"

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट लिखा- "अच्छा तो ये फीजियोथेरेपिस्ट नहीं था, सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेपिस्ट था। शॉकिंग! तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को मिल रही थी सजा या केजरीवाल की बदौलत मिल रहा था मजा।" 

कांग्रेस से नेता अलका लांबा ने लिखा कि "AAP के भ्रष्टाचारी मंत्री सत्येंद्र जैन जेल की आरामदायक बैरक में एक बलात्कारी से मसाज करवा रहे हैं।" 

वही अलका लांबा ने आगे लिखा कि "केजरीवाल कह रहे थे सुख सुविधाएं नहीं लेंगे और जेल में उनके नेता सुविधाएं ले रहे हैं।"

  • इस वायरल वीडियो के आधार पर जनता का सवाल है कि जेल कैदियों को सज़ा देने का स्थान है या फ़िर कैदी भी अलग अलग तरह के होते है ? 
  • नेता हो या आम इंसान अपराधी अपराधी ही रहता है, फिर अपराध की सजा होती है तो जेल में vip सुख-सुविधाओं से क्या मतलब ?
  •  जेल अपराध को रोकते हुए अपराधी को सबक़ सिखाने के लिए होती है तो वही घर जैसा माहौल बना देंगे तो अपराध कम होगा या ज्यादा बढ़ेगा ? 
  • ऐसे बहुत सारे तमाम तरह के सवाल है तो सरकार और न्यायपालिका इसका सदुपयोग करने की बजाय इसका दृप्रयोग क्यों करने पर राज़ी हो जाती !

यह भी पढ़ें - https://www.molitics.in/article/1057/change-in-politics-due-rahul-gandhi-statement-on-savarkar-apology