Article

दिल्ली MCD चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों के अपने- अपने वादे!

 16 Nov 2022

MCD चुनाव -

देश की राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को MCD की 250 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं 7 दिसंबर को मतगणना होगी। इस चुनाव में मुख्य रूप से तीन पार्टियों के बीच मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां बड़े बड़े वादे कर रही है। इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा कूड़े के पहाड़ है। जिसे सभी हटाने और दिल्ली को साफ करने का वादा कर रही है। वादे तो ऐसे- ऐेसे है कि अभी चुनाव खत्म होते ही सभी दिल्ली वासियों को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिल जाएगी। साफ पानी मिलने लगेगा और झुग्गी-झोपड़ी तो दिखाई ही नहीं देंगे।

garbage mountain

 

बीजेपी -

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने वचन पत्र जारी किया है। वचन पत्र में बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को साफ पानी देना हमारी प्राथमिकता है। बीजेपी  हर घर को नल से पानी देंगे। साथ ही बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया है। वचन पत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "हर घर को नल से जल मिले, ऐसी अरविंद केजरीवाल की रुचि नहीं है, क्योंकि उनकी टैंकर माफिया से सांठ-गांठ है।" उन्होंने कहा कि "एक तरफ झूठ बोलने वाली केजरीवाल सरकार है, जो सिर्फ वादे करती है और उन्हें पूरा नहीं करती। दूसरी तरफ बीजेपी है, जो अपने हर वादे को पूरा करती है।"


bjp

 

आम आदमी पार्टी -

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 10 गारंटी पत्र जारी किया है।जिसमें कचरा मुक्त  दिल्ली बनाने, एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त करने, पार्किंग की समस्या को खत्म करने, आवारा पशुओं के लिए बेहतर व्यवस्था, सड़कें और नालियों को पक्का करने की गारंटी, नगर पालिका के अस्पताल, स्कूल को शानदार बनाना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी, कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा, व्यापारियों के लिए इंस्पेक्टर राज खत्म करना और रेहड़ी पटरी वालों की समस्याओं को दूर करने की गारंटी दी गई है।

aap

 

कांग्रेस -

कांग्रेस ने अभी तक एमसीडी चुनाव को लेकर कोई भी वचन पत्र और गारंटी पत्र जैसी घोषणा नहीं की है। लेेकिन उसने साफ कर दिया है कि वो दिल्ली एमसीडी चुनाव दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के चेहरे पर लड़ेगी। और संकल्प लिया है "चमकती दिल्ली"। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। और ट्वीट करते हुए लिखा कि "भाजपा और आप ने मिलकर दिल्ली को तबाह कर दिया है"। और दिल्ली की जनता को शीला दीक्षित वाली चमकती हुई दिल्ली चाहिए, ना की कूड़े के पहाड़ वाली और भ्रष्टाचार वाली दिल्ली चाहिए।

बीजेपी ने अपना वचन पत्र जारी किया, जिसमें हर घर को नल से साफ पानी देने का वचन दे रही है। वहीं झुग्गी की जगह पर पक्के मकान देने का वादा कर रही है। इन वादों से साफ है कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी में कितना बढ़िया काम किया है। भारत आजादी का अमतृ महोत्सव मना रहा है, लेकिन चुनाव में साफ पानी देने का वादा किया जा रहा है। वैसे हिम्मत चाहिए, ये बताने कि कि 15 साल हमारी सरकार थी, पर हम जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए! वहीं झुग्गी की जगह पर मकान के वादे किए जा रहे हैं। जिन गलियों के नाले भी साफ ना हो, वहां चुनाव के समय में महल बनाने के वादे करने कोई नई बात नहीं है।


Azadi-ka-Amrit-Mahotsav images

आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में है। और एमसीडी के लिए उसने जनता को 10 गारंटी दी है। जिसमें दिल्ली के तीनों कोनो पर बने कूड़े के पहाड़ को हटाकर साफ और स्वच्छ बनाने की है। इसे हटाने के लिए दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की राय ली जाएगी। लंदन और पेरिस की तरह सफाई की जाएगी। वैसे आप ने यमुना नदी को भी साफ करने का वादा किया था। जिसकी सच्चाई जनता के सामने है।दूसरा अहम गारंटी भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी की है। भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी का वादा वो पार्टी कर रही है, जिसके ऊपर शराब घोटाले का आरोप लगा हुआ है। 

manish sisodia

 

वैसे सभी दलों के अपने-अपने वादे है। कौन कितने पानी में है ये तो राजधानी की जनता को ही पता है और उसने तय कर लिया है कि एमसीडी की गद्दी वो किसे देने वाली है। सबके वादों का पता 7 दिसंबर को लग जाएगा। 

 यह भी पढ़े - https://www.molitics.in/article/1055/birsa-munda-start-ulgulan-movement